Snider Image 1 Snider Image 2 Snider Image 3
1 जनवरी 2025 को शकुन टाइम्स न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ, सही और सटीक खबरों के साथ आपके विश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ।

सुधर जाओं बच्चों अन्यथा खानी पड़ेगी जेल की रोटियां: एसपी

  सुधर जाओं बच्चों अन्यथा खानी पड़ेगी जेल की रोटियां: एसपी

जौनपुर

रिपोर्टर  : सुनील कुमार

 जिले के पुलिस कप्तान डा0 कौस्तुभ ने गैंग बनाकर समाज में रौब जमाने वाले युवाओं को साफ संदेश दिया है कि वे सुधर जाये अन्यथा उन्हे जेल की रोटी खानी पड़ सकती है। इसके साथ पिछले पांच वर्षो में हत्या, लूट समेत अन्य जघन्य मामलों को अंजाम देने वालों पर पुलिस का पहरा बैठा दिया है। एसपी ने अवैध असलहा तस्कारों और अपराधियों को संरक्षण देने वाले सफेदपोशों को सुधर जाने की चेतावनी दिया है। 

पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने आज पत्रकारवार्ता में कहा कि कानून व्यवस्था को पूरी नियंत्रण में करने के लिए मैने जिले के 888 वीट सिपाहियों को संक्रिय कर दिया है। ये वीट सिपाही बीते पांच वर्षो में लूट, हत्या नकबजनी समेत अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले आठ हजार तीन सौ आरोपियों पर नजर रखे हुए है। इसके अलावा नये उम्र के बच्चे जो गैंग बनाकर बाइक से इलाके में घूम रहे है या वे वाट्सएप ग्रुप बनाकर समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त है उन्हे पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के माध्यम से संदेश भेजा है कि वे सुधर जाय अन्यथा कानूनी कार्रवाई होगी जो आने वाले कल के लिए काफी भारी पड़ेगी। 

एसपी ने अवैध असला तस्करो व अपराधियों को शरण देने वाले सफेदपोशों को आगाह किया है कि वे सारे कुकर्म छोड दे अन्यथा उन्हे जेल की हवा खानी पड़ेगी।

Post a Comment

0 Comments

© Copyright Shakun Times. Designed by Rktechzone .